रुद्रप्रयाग: जनपद में आज सुबह अचानक सिंचाई नहर टूटने और खेतों में पानी का रिसाव होने से भारी मात्रा में मलबा शहर में आ गया। इस दौरान मलबे की चपेट में आने से कई दुकानों के अंदर पानी घुस गया जिसमें दुकान में रखा सामान बह गया। मलबा आने से दो दुकानों को भारी नुकसान पहुंचा है। सड़कों पर मलबा आ जाने से स्थानीय निवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा यातायात भी प्रभावित हुआ है जिस कारण लोगों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी समेत आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंच गई है। और मलबे को हटाने का कार्य जारी है।
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण जनपद के कई इलाकों में भारी नुकसान हुआ है। जिसकी वजह से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इसके अलावा अन्य जगहों पर भी भारी नुकसान हुआ है। भारी बारिश के कारण घरों में घुस रहा है जिससे लोगों को अफनेघरों के छोड़ दूसरों के घरों में रहने को मजबूर होना पड़ रहा है।