पिथौरागढ़: सीमांत क्षेत्र के बेरोजगार युवकों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 55वीं वाहनी एसएसबी द्वारा प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत भारत नेपाल सीमा से लगे क्षेत्र के 30 बेरोजगार युवाओं को 55 दिन का हाउस किपिंग और होटल मैनेजमेंट का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
प्रशिक्षण का उद्धघाटन एसएसबी कमांडेंट सुरेश कुमार शाशनी द्वारा किया गया। वहीं कमाडेंट का कहना है कि, एसएसबी सीमाओं पर रहते हुए सीमांत क्षेत्र में युवाओं की बेरोजगारी को भली भांति से जानती हैं और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण से बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा।