खटीमा: शारदा जलविद्युत परियोजना लोहियाहेड खटीमा में पानी में आ रहे सिल्ट के चलते विद्युत उत्पादन ठप हो गया है। लगातार हो रही बारिश कारण बैराज में बड़ी मात्रा में सिल्ट जमा हो गयी है, जिसक चलते विद्युत उत्पादन प्रभावित हो रहा है। बैराज और ब्रेसलेक से सिल्ट हटाने के बाद ही फिर से उत्पादन शुरू हो पाएगा।
उधम सिंह नगर जिले में नेपाल बॉर्डर पर लोहियहैड स्थित शारदा पावर हाउस में आज सुबह 6 से शाम 6 बजे तक विद्युत उत्पादन बंद रहेगा। पावर हाउस के डीजीएम महकार सिंह के अनुसार बरसात के दिनों पहाड़ में हो रही बारिश के कारण पानी में काफी मात्रा में सिल्ट आ रही है। जिससे शारदा बैराज में पानी की निकासी में दिक्कत हो रही है। अधिक सिल्ट से कुछ मशीनें से ठीक से काम भी नहीं कर पा रही हैं। इससे मशीनों के खराब होने का खतरा भी बना रहता है। इसके चलते बैराज और उसके ब्रेसलेक की सफाई कर सिल्ट को हटाया जायेगा, जिसके चलते पावर हाउस में उत्पादन बंद रहेगा। बैराज की सफाई के कारण विद्युत उत्पादन नहीं होने की स्थिति में जिले के कई हिस्सों में विद्युत आपूर्ति भी ठप रहेगी।