देहरादून: उत्तराखंड में बीते दिनों मुख्यमंत्री के जनता दरबार मे हुए हंगामे के मामले ने सियासी मोड़ ले लिया है। जिसमे कई सियासी दल जहाँ बीजेपी की कड़ी आलोचना कर रहे हैं, तो वहीं बीजेपी भी कांग्रेस पर जबावी हमला कर रही है।
बीजेपी प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में बीजेपी प्रवक्ता और विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि, विपक्ष घटिया और निम्न स्तर की राजनीति पर उतर आया है। मुन्ना सिंह चौहान ने कांग्रेस पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि, शिक्षिका को कांग्रेस की सरकार में भी निलंबन का लैटर दिया गया था, तो फ़िर क्यों उस समय शिक्षिका को नही हटाया गया। साथ ही कहा कि अब कांग्रेस क्यों घिडियाली आंसू रो रहे हैं। उन्होंने शिक्षिका के निलंबन को भी सही ठहराया। तब्दला एक्ट पर उन्होंने कहा कि, नई व्यवस्था में व्यवहारिक कठिनाइयाँ आती हैं, उन्हें दूर किया जायेगा।