नई दिल्ली: 1984 के सिख विरोधी दंगे के आरोप में उम्रकैद की सजा पाने वाले सज्जन कुमार ने कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उम्रकैद की सजा पाए सज्जन कुमार ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को अपना इस्तीफा भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक, सज्जन कुमार ने राहुल गांधी को पत्र लिखकर बताया है कि मेरे खिलाफ आए दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले के मद्देनजर मैं कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा देता हूं। इससे पहले कोर्ट ने सज्जन कुमार को दोषी करार देते हुए उन्हेंउम्र कैद की सजा सुनाते हुए पांच लाख रुपए का जुर्माना ठोका था।
1984 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद भड़के सिख दंगों में आरोपी वरिष्ठ कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को कोर्ट ने दोषी करार देते हुए उन्हें उम्रकैद की सजा सुनाई थी। कोर्ट के फैसले के बाद 31 दिसंबर तक सज्जन कुमार को सरेंडर करना है, साथ ही इस दौरान वह दिल्ली से बाहर नहीं जा सकते हैं।