रिपोर्ट-राजपाल शर्मा
रुद्रपुर: शुक्रवार सुबह रुद्रपुर के सिडकुल औद्योगिक नगरी में उस वक्त हड़कम्प मच गया, जब सिडकुल स्थित लोग अपने काम काज में व्यस्त थे और तभी सुबह करीब 4 बजे सिडकुल स्थित एक स्क्रब के गोदाम में शॉर्ट सर्किट से होने से आग लग गई। जिसमें पीड़ित द्वारा बताया गया है कि, गोदाम में सारा सामान जलकर राख हो गया है।
गोदाम मालिक ने बताया कि, इस समान की कीमत करीब 10 से 12 लाख थी। गोदाम स्वामी ने बताया कि होली के दिन हम हर रोज की तरह दुकान जैसे बंद करते हैं, उसी रूप से हमने दुकान होली के दिन भी बंद की और हम उसी में सोते थे। बताया कि गत रात्रि भी वह गोदाम में ही सो रहे थे कि, अचानक से शॉर्ट सर्किट होने लगा और धीरे-धीरे आग स्क्रेब में लगी और कुछ ही देर बाद आग ने विकराल रूप ले लिया। जिसके उपरांत आनन-फानन में अग्निशमन को सूचना दी। वह देरी से पहुँचने के कारण बमुश्किल फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक सारा सामान जलकर स्वाहा हो गया था। गोदाम स्वामी ने बताया कि स्क्रेब में सिडकुल की विभिन्न कंपनी से स्क्रेब आता था, जिसमे कम्पनी औरंगाबाद, लालकुआं, ओमैक्स से स्क्रेव आता था।