हरिद्वार: सिडकुल भर में शव मिलने का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है। आये दिन यहाँ से शव मिलने का सिलसिला जारी है जिनमें से अधिकांश शव सिडकुल थाना क्षेत्र में ही मिल रहे हैं, जिसके कारण क्षेत्र में सनसनी फैल रखी है।आज फिर सड़क किनारे एक युवक का शव पडा मिला, सिडकुल की गुरुनार फैक्ट्री के बाहर जिस युवक का शव मिला है वो पहले इसी फैक्टरी में काम करता था। सिडकुल एसओ ने बताया कि मृतक युवक पहचान चंद्रमोहन नेगी निवासी पौड़ी के रूप में हुई है।मृतक युवक सिडकुल औद्योगिक इकाई की गुनर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में पिछले 6 वर्षों से कार्यरत था जिसकी आज संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हुई है जिसका शव कंपनी के गेट के बाहर संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ी मिली। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसओ का कहना है कि चंद्रमोहन से कुछ दवाइयां मिली हैं जिससे अंदेशा है कि चंद्रमोहन ने जहरीली दवाइयां खाई थी जिसके बाद उसकी मौत हो गई है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।गौरतलब है कि इसी क्षेत्र में एक ही माह में तीन आत्महत्याओं का मामला सामने आ चुका है। जिसके बाद पुलिस इस मामलों को ध्यान में रखते हुए जांच में जुट गई है।जिस प्रकार क्षेत्र में लगातार तीन लाशे मिली हैं, और तीनों ही मृतक युवक सिडकुल स्थित कंपनियों में काम करते थे। उससे अब सिडकुल औद्योगिक कंपनियों पर भी सवाल उठना लाजमी है। क्योंकि ज्यादातर आत्महत्याओं का कारण आर्थिक तंगी व परेशानी के चलते ही की जाती हैं।