देहरादून: श्राइन बोर्ड पर तीर्थ पुरोहितों ने सरकार के इस फैसले का विरोध तेज़ कर दिया है। भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद् ने भी श्राइन बोर्ड के फैसले को लेकर पुरोहित समाज को समर्थन देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि, सरकार के इस निर्णय के खिलाफ परिषद तीर्थपुरोहितों के साथ है।
उन्होंने कहा कि, सनातन परंपरा को सरकार ने बदलने का निर्णय लिया, जो हिन्दू आस्था पर चोट है। चारों धाम के तीर्थ पुरोहितों ने सरकार के इस निर्णय के खिलाफ शुद्दि-बुद्धि यज्ञ किया। उन्होंने कहा कि, माँ गंगा सरकार को सद्बुद्धि दे कि, वह विकास के कार्यों पर अपना ध्यान केंद्रीत कर सके। साथ ही उनका आरोप है कि, सरकार केवल हिन्दू मठों, धार्मिक स्थलों को निशाना बना रही है, जबकि, पिरान कलियर, हेमकुंड साहिब समेत अन्य सभी धार्मिक स्थल श्राइन बोर्ड से बाहर रखे गये हैं। साजिश के तहत केवल चार धाम को ही इसमें शामिल किया गया है।