श्राइन बोर्ड को लेकर सरकार को घेरेगी-कांग्रेस

Please Share

देहरादून: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने चार धामों समेत राज्य के मंदिरों के प्रबंधन को श्राइन बोर्ड के गठन का विरोध किया। उन्होंने कहा कि वैष्णोदेवी की परिस्थितियों की तुलना चार धामों से नहीं की जानी चाहिए। साथ ही प्रीतम ने कहा कि वो श्राइन बोर्ड के गठन का विरोध करेंगे जरुरत पड़ी तो कांग्रेस पार्टी धरना प्रदर्शन भी करेगी। तो वहीं कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने हेलो उत्तराखंड न्यूज़ से बात कर बताया कि कांग्रेस पार्टी शुरु से ही केदारनाथ परोहितयों के साथ देते हुआ श्राइन बोर्ड के विरोध में खड़ी हैं। साथ ही प्रवक्ता धसौनी ने बताया कि कल कांग्रेस पार्टी विधानसभा में श्राइन बोर्ड के खिलाफ सरकार को घेरेगी।

You May Also Like