रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम में शुक्रवार की शाम को अचानक मौसम में बदलाव आया और तेज बारिश के साथ ही ओलावृष्टि हुई। जिससे करीब एक इंच मोटी ओलों की चादर बिछ गयी। मगर बडी बात यह रही कि केदारनाथ बेस कैम्प से लेकर बायो मैट्कि सेन्टर तक तो ओलावृष्टि हुई मगर मंदिर परिसर में कोई भी ओलावृष्टि नहीं हुई।
अचानक हुए मौसम परिवर्तन से केदारपुरी का पारा भी लुडक गया है। और दोपहर में चल रहा 16 डिग्री तापमान का पारा शाम तक 3 डिग्री से भी नीचे पहुंच गया जिसके चलते घाम में काफी ठण्ड बड गयी है। और यहां रह रहे स्थानीय नागरिकों के साथ ही तीर्थ यात्रियों को भी ठण्ड से दिक्कतें हो रही हैं वहीं प्रशासन ने बेस कैम्प, बायोमैट्कि सेन्टर के पास ही अलाव जलाने की ब्यवस्था की है और ठण्ड बडने से अब अलाव बडाने की भी आवश्यक्ताएं हो गयी हैं। वहीं देश विदेशों से आये श्रद्वालुओं ने भी केदारनाथ में ओलावृष्टि का पूरा लुफत लिया।