श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में मंगलवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। इस दौरान मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने आतंकी बने एक आईपीएस अधिकारी के भाई सहित तीन आतंकियों को मार गिराया है। इस मुठभेड़ में एक जवान भी घायल हाे गया है। घायल जवान काे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। सुरक्षाबलों ने क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी रखा है।
दरअसल, सुरक्षाबलों शोपियां के जैनपुरा में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी जिसके बाद सेना ने आतंकियों के खिलाफ अपना सर्च अभियान शुरू किया।
आतंकियों के छुपे होने की सूचना के बाद सेना के 44आरआर, पैरा जवान और एसओजी की टीम ने संयुक्त रूप से शिरमल में तलाशी अभियान चलाया था। इस बीच, जैसे ही सुरक्षा बलों ने संदिग्ध स्थान की ओर तलाशी शुरू की तो वहां छिपे आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को तरफ से भी जोरदार जवाबी फायरिंक की गई।
बता दें कि इससे पहले भी सोमवार को जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी जिसमें सेना ने 3 आतंकवादियों को ढेर कर दिया था।