नई दिल्ली:शिवसेना ने पार्टी में सांसद संजय राउत का कद बढ़ाते हुए उन्हें संसदीय दल का प्रमुख नियुक्त किया है। इस फैसले के बाद राउत शिवसेना के राज्यसभा और लोकसभा के संसदीय दलों के नेता बन गए हैं। अभी तक संसद के दोनों सदनों में शिवसेना के अलग-अलग नेता संसदीय दलों के नेता थे। संजय राउत को चंद्रकांत खेरे की जगह पर संसदीय दल का प्रमुख नियुक्त किया गया है। ऐसा पहली बार है जब शिवसेना ने दोनों सदनों में एक नेता को पार्टी के संसदीय दल का नेता चुना है। इस बदलाव के बारे में पार्टी के मुखिया उद्धव ठाकरे ने लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन को पत्र लिखकर जानकारी दे दी है। पत्र में बताया गया है कि राज्यसभा सांसद संजय राउत को शिवसेना के संसदीय दल का नेता नियुक्त किया गया है। अभी तक शिवसेना के लोकसभा और राज्यसभा संसदीय दलों के अलग-अलग नेता थे लेकिन अब दोनों ही सदनों के लिए एक ही नेता को नियुक्त कर दिया गया है।
शिवसेना का यह फैसला ऐसे समय में आया है जब इस तरह की खबरें सामने आ रही थी कि भाजपा सेना के कुछ सांसदों को लोकसभा में अपनी ओर लाने की कोशिश कर रही है।