नई दिल्ली: महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर चल रही जद्दोजहद ख़त्म होने का नाम नहीं ले रही है। बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को बहुमत मिलने के बावजूद यहाँ नई सरकार शपथ नहीं ले पा रही है। 24 अक्टूबर को आए नतीजों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐलान किया था कि देवेंद्र फडणवीस की अगुवाई में महाराष्ट्र विकास करेगा। हालांकि इन सबके बीच बीजेपी और शिवसेना में 50-50 फॉर्मूले को लेकर खींचतान जारी है और सरकार गठन पर पेच फंसा है। शिवसेना ढाई-ढाई साल के फॉर्मूले पर अड़ी हुई है, क्योंकि उद्धव अपने बेटे आदित्य ठाकरे को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर देखना चाहते हैं और इससे जुडे पोस्टर मुंबई की सड़कों पर खूब दिख रहे हैं।
वहीँ इस बीच शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शिवसेना की मीटिंग में कहा कि, हमारी संख्या बल अच्छी है। उन्होंने कहा सीएम पद पर हमारा हक है और हमारी ज़िद्द भी। कहा कि सीएम का पद हमेशा एक के लिए कायम नहीं रहता। बालासाहेब ठाकरे ने जिसे जो वचन दिया, उसका पालन किया। हम सत्ता के भूखे नहीं हैं, लेकिन बीजेपी से जो बात हुई उसका पालन होना चाहिए।