नई दिल्ली: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को सौंप दिया।
जानकारी के मुताबिक, इस्तीफा देने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ना हार में ना जीत में, कंचित नहीं भयभीत में, कर्तव्य पथ पर जो भी मिला, ये भी सही वो भी सही। इसके अलावा शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं अब आजाद हूं। इसके अलावा उन्होंने कमलनाथ को बधाई देते हुए कहा कि राज्य में कार्यकतार्ओं ने परिश्रम किया है, मतदान का प्रतिशत ज्यादा रहा लेकिन अंक बल में पीछे हैं, भाजपा सरकार बनाने का दावा नहीं करेगी। कमलनाथ को बधाई।’
Shivraj Singh Chouhan: Ab mein mukt hoon, I am free. I have tendered my resignation to the honourable Governor. The responsibility of defeat is totally mine. I have congratulated Kamal Nath ji pic.twitter.com/Zuek1cSGGa
— ANI (@ANI) December 12, 2018
गौरतलब है कि राज्य की 230 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा ने 109 सीटें जीती हैं जबकि कांग्रेस ने 114 सीटें जीती हैं, जबकि उसे चार निर्दलियों, बसपा के दो और सपा के एक उम्मीदवार का समर्थन हासिल है। इस तरह कांग्रेस को 121 विधायकों का समर्थन हासिल है।