बागेश्वर: वरिष्ठ पत्रकार शिव प्रसाद सेमवाल की गिरफ्तारी का जिले के पत्रकार संगठनों ने जमकर विरोध किया। उन्होंने एडीएम के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। जिसमे मामले की उचित जांच करने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।
शुक्रवार को नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ़ जर्नलिस्ट और श्रमजीवी पत्रकार संगठन के सदस्यों ने एडीएम राहुल गोयल को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि पत्रकार सेमवाल को तथ्यहीन आधार पर फंसाया गया है। वह लगातार जन सरोकारों की पत्रकारिता करते रहे हैं। सरकार लोगों के हक में बोलने वाले को चुप कराने का प्रयास कर रही है। इससे पूर्व भी कई पत्रकारों के खिलाफ उत्पीड़न हुए हैं। उन्होंने कहा कि अगर चौथे स्तंभ का इस तरह से मुंह बंद करने की कोशिश की जाएगी तो लोगों की समस्याएं कैसे उजागर होंगी। उन्होंने राज्यपाल से मामले की उचित स्तर से जांच कराने और दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है।