मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने वाल्मीकि समाज के ऊपर जातिसूचक शब्द इस्तेमाल करने के लिए माफी मांगी है। शिल्पा ने यह कदम उनके और सलमान खान के खिलाफ देशभर में हुए विरोध प्रदर्शन होने के बाद उठाया है। शिल्पा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर माफी मांगते हुए लिखा, ‘मेरे पिछले इंटरव्यू के दौरान बोले गए कुछ शब्दों का गलत अर्थ लगाया गया है। मैंने किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से ऐसा नहीं कहा था।’ एक अन्य ट्वीट में शिल्पा ने कहा, ‘अगर मेरे शब्दों से किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची है तो मैं माफी मांगती हूं। मुझे गर्व है कि मैं एक ऐसे देश से ताल्लुक रखती हूं जहां अलग-अलग जातियों के लोग रहते हैं और मैं उन सभी का सम्मान करती हूं।
बता दें कि शिल्पा शेट्टी और सलमान खान पर आरोप था कि उन्होंने एक टीवी चैनल पर कार्यक्रम के दौरान एक कोरियॉग्रफर द्वारा बताए गए स्टेप्स की तुलना करते हुए जातिसूचक टिप्पणी की थी। इस टिप्पणी के बाद इन दोनों के खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शन होने लगे थे। सलमान और शिल्पा के खिलाफ इस मामले में मुंबई में एफआईआर भी दर्ज की गई थी।