देहरादून: पिछले दिनों जनता दरबार में हुए शिक्षिका उत्तरा पंत प्रकरण पर केन्द्रीय कपड़ा राज्य मंत्री अजय टम्टा ने बयान दिया है। अजय टम्टा ने कहा कि सरकार इस मामले को गंभीरता से देख रही है, लेकिन कांग्रेस मुद्दाविहीन होने के कारण इसको खाली तूल देने में लगी है।
अजय टम्टा ने कहा कि जनता दरबार जनता के लिए होता है, और सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए तमाम उनके संगठन होते हैं, जिसके माध्यम से वह अपनी मांगों को सरकार तक रखते हैं। इसके अलावा उन्होंने विपक्ष द्वारा पिछले तीन सालों से उनकी शिक्षक पत्नी के गैरहाजिरी को लेकर उठ रहे सवालों को लेकर भी सफाई दी है। उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि उनकी पत्नी इंडिया के अंतिम इंटर कॉलेज पिथौरागढ़ जनपद में स्थित राती जुम्मा में कार्यरत थी। बच्चा होने पर मातृत्व अवकाश न मिलने कारण वह पिछले तीन साल से बिना तनख्वाह छुट्टी पर हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षिका प्रकरण को सरकार अपने स्तर से देख रही है उनकी समस्याओं के निदान के लिए सरकार कोशिशरत है, लेकिन कांग्रेस के पास प्रदेश में कोई मुद्दा नहीं है इसलिए वह इस मुद्दे को भुनाने में लगी है।