पिथौरागढ़: जनपद में बेडा़ क्षेत्र के सिरखाल प्राथमिक विद्यालय में पिछले लम्बे समय से शिक्षकों की कमी चल रही है जिस कारण स्कूली छात्र-छात्राओं की शिक्षा पर खासा असर पड़ रहा है। यहां एक ही अध्यापक स्कूली छात्र-छात्राओँ को पढ़ाने को मजबूर हैं। यहां अभिभावक पिछले लम्बे समय से शिक्षकों की मांग कर रहे हैं लेकिन शिक्षा विभाग की तरफ से इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
इसी कड़ी में बुधवार को शिक्षक की मांग को लेकर अभिभावकों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर शिक्षक देने की मांग की। जिला कलेक्ट्रेट के बाहर प्रर्दशन कर रहे इन अभिभावकों की मांग है कि उनकी गांव के प्राथमिक विद्यालय में कक्षा एक से पांच तक 25 छात्र पढ़ाई करते है लेकिन पांचों कक्षाओं को पढा़ने के लिये सिर्फ एक ही अध्यापक है। उनका कहना है कि बार-बार शिक्षा विभाग को अनुरोध करने को बाद भी शिक्षकों को नहीं भेजा जा रहा है। उनका कहना है कि जबतक स्कूल में शिक्षकों की कमी को पूरा नहीं किया जाता है तबतक वो इसी तरह प्रदर्शन कर अपनी मांग को पूरा कराने की कोशिश करते रहेंगे।