देहरादून: राजधानी में कांग्रेसियों ने शिक्षक दिवस के अवसर पर पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को भावभीनी श्रध्दांजलि अर्पित की। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने राधा कृष्णन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके योगदान को बताया। और विद्यार्थियों को सन्देश दिया।
बता दे की गुरुवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर कांग्रेस मुख्यालय में समस्त कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हे नमन किया। इस दौरान डॉ राधाकृष्णन के योगदान को भी याद किया गया।इस अवसर पर सूर्यकांत धस्माना, कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा की डॉ राधा कृष्णन ने एक शिक्षक से लेकर एक राष्ट्रपति का सफर तय किया । इस सफरमें उन्होंने देश के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए , कई उपलब्धियां दिलाई। भारत की परम्परा यहां गुरुओं का सम्मान किया जाता है। आज के दिन में विद्यार्थियों से अपील करता हूँ की वह डॉ राधाकृष्णन के योगदान को याद कर उनके दिखाए पद चिन्हों पर चलनेका संकल्प लेना चाहिए।
आपको बता दें कि पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन को हर साल शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है।डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को 27 बार नोबेल पुरस्कार के लिए नामित किया गया था। 1954 में उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया था।