शेहला रशीद पर देशद्रोह का केस, सेना और सरकार के खिलाफ फर्जी खबर फैलाने का आरोप

Please Share

नई दिल्ली: जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) की पूर्व छात्र नेता और कश्मीरी नेता शेहला रशीद के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने एक एफआईआर दर्ज की है। शेहला ने 18 अगस्त को कई ट्वीट किए थे, जिसमें सेना पर कश्मीरियों के साथ अत्याचार करने का आरोप लगाया था।

शेहला के खिलाफ यह एफआईआर सुप्रीम कोर्ट के वकील अलख आलोक श्रीवास्तव की आपराधिक शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया है। अलख की शिकायत में कथित तौर पर भारतीय सेना और भारत सरकार के खिलाफ फर्जी खबर फैलाने के आरोप में शेहला की गिरफ्तारी की मांग की गई है।

बता दें कि शेहला ने कश्मीर के मौजूदा हालात पर अगस्त के एक के बाद एक 10 ट्वीट किए थे, जिसे लेकर वकील अलख ने शिकायत दर्ज कराई है। वहीँ शेहला रशीद के ट्वीट पर भारतीय सेना ने भी जवाब दिया था। भारतीय सेना ने इस पर ट्वीट किया था, ‘शेहला रशीद द्वारा लगाए गए आरोप बेबुनियाद और खारिज हैं। ऐसी असत्यापित और फर्जी खबरें असामाजिक तत्वों और संगठनों द्वारा अनसुनी आबादी को भड़काने के लिए फैलाई जाती हैं।’

You May Also Like