देहरादून: विधानसभा का शीतकालीन सत्र अगले माह चार दिसंबर से शुरू होने जा रहा है। सत्र के दौरान चालू वित्तीय वर्ष 2018-19 का अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा। विधानसभा के इस वर्ष तीसरे सत्र के लिए राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने अधिसूचना जारी की।
वहीँ अनुपूरक बजट के लिए सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है। वित्त विभाग सभी महकमों को आदेश जारी कर अनुपूरक बजट की मांग के लिए प्रस्ताव मांग चुका है। जानकारी के मुताबिक, अनुपूरक बजट डेढ़ से ढाई हजार करोड़ का हो सकता है।
इसके आलावा राज्य मंत्रिमंडल की बैठक शनिवार को सुबह 11 बजे से सचिवालय में होगी। बैठक में शिक्षा, उच्च शिक्षा के साथ ही विभिन्न मामलों पर चर्चा होगी। बैठक में अनुपूरक बजट को लेकर भी चर्चा होने की भी संभावना है। हालांकि, विधानसभा सत्र की अधिसूचना जारी होने के चलते कैबिनेट के फैसलों की ब्रीफ्रिंग नहीं होगी।