देहरादून: पुलवामा में हुए आतंकी हमले से देश जहां गुस्से में है। वहीं, देशवासी अपने शहीदों के परिवारों की मदद को भी आगे आने लगे है। आईएएस एसोसिएशन की उत्तराखंड शाखा से जुड़े आईएएस अधिकारियों ने अपना एक दिन का वेतन शहीदों के परिवारों को देने का निर्णय लिया है। उनके अलावा कुछ दूसरे संगठनों ने भी मदद का एलान किया है।
एसोसिएशन के अध्यक्ष सीनियर आईएएस अधिकारी रणवीर सिंह की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि सभी आईएएस अधिकारी अपने एक दिन का वेतन शहीदों के परिवारों की मदद के लिए देंगे। एक दिन के वेतन से जो भी राशि जमा होगी, उसे सीआरपीएफ के दिल्ली मुख्यालय को भेजा जाएगा। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने अपना एक दिन माह की पेंशन शहीदों के परिवरों की मदद के लिए देने की बात कही है। साथ ही कई दूसरे संगठनों ने भी मदद के लिए हाथ्र बढ़ाया है। वहीं, घटना को लेकर प्रदेशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं। देहरादून में भी कई स्थानों पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम किए जा रहे हैं।