पिथौरागढ़: जहां एक ओर केंद्र और प्रदेश सरकार शौचालय निर्माण के लिए योजना चलाकर स्वच्छ भारत का सन्देश दे रही हैं। तो वहीं कई जगहों पर लोग खुले में शौच करने को मजबूर है। पिथौरागढ़ जिले के रावतगड़ा गांव में भी प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत कार्य चल रहा है।
सड़क कटान के दौरान रावतगड़ा में नाप भूमि पर बने शौचालय 9 महीने पहले तोड़ दिया गया था, जिसका मुआवजा ग्रामीणों को अब तक नहीं मिला पाया है। ग्रामीणों ने कई बार प्रशासन को इस बारे में अवगत कराया लेकिन प्रशासन द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया औऱ न ही ग्रमीणों को मुआवजा दिया गया। वही ग्रामीणों का कहना है कि शौचालय टूटने से उन्हें बहुत ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि सभी ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को इस बारे में अवगत करा दिया गया है।