अल्मोड़ा: सर्वदलीय संघर्ष समिति के तत्वाधान में जिला विकास प्राधिकरण के विरोध में अल्मोड़ा के गांधी पार्क में शासन-प्रशासन की सद्बुद्धि के लिए उपवास व प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। साथ ही 4 जून को गांधी पार्क में सद्बुद्धि यज्ञ करने की घोषणा भी की गई।
वक्ताओं ने कहा कि, वर्तमान में प्रदेश सरकार के निर्णयों को देखकर ऐसा लगता है कि, सरकार अपना बुद्धि-विवेक खो चुकी है और सरकार के फैसलों पर अफसरशाही हावी है। जिसका प्रमाण जिला विकास प्राधिकरण जैसा तुगलगी फरमान जनता पर जबरन थोपना है। उन्होंने कहा कि, जब से विकास प्राधिकरण लागू हुआ है, केवल 5 प्रतिशत नक्शे ही स्वीकृत हो पाये हैं। जिला प्रशासन लोगों को नोटिस भेजकर प्रक्रिया को और जटिल बना रहा है। सरकार प्रदेश के प्रति कतई गंभीर नहीं है। उन्होंने कहा कि, विकास प्राधिकरण के माध्यम से जनता पर आर्थिक बोझ डाला जा रहा है। यदि यह निर्णय जल्द वापस नहीं लिया गया, तो आंदोलन को उग्र रूप दिया जायेगा।