हरिद्वार: हरिद्वार जिला पंचायत अध्यक्ष सविता चौधरी को शासन ने बर्खास्त कर दिया है। बताया गया कि, इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। साथ ही बर्खास्तगी का आदेश हरिद्वार जिलाधिकारी को भी भेजा गया है।
मामले के अनुसार, जिला पंचायत की दुकानों के निर्माण व आवंटन मामले में छह करोड़ की वित्तीय अनियमितता के आरोप लगे थे। चौधरी पर लालढांग, ज्वालापुर और भगवानपुर में जिला पंचायत की दुकानें मनमाने तरीके से आवंटित करने का आरोप था। आरोप के बाद जिलाधिकारी और मंडलायुक्त स्तर पर जांच में आरोप सही पाए गए। फलस्वरूप शासन ने जिला पंचायत अध्यक्ष को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया। सविता चौधरी ने इस नोटिस को अदालत में चुनौती दी थी, लेकिन उन्हें राहत नहीं मिली। जिसके बाद उन्हें शासन को अपना जवाब पेश करना पड़ा। साथ ही शासन ने जिलाधिकारी से भी कुछ बिंदुओं पर जानकारी मांगी। इसके बाद मामला सरकार के संज्ञान में लाने के साथ ही हरिद्वार जिला पंचायत अध्यक्ष सविता चौधरी की बर्खास्तगी का आदेश जारी किया गया।