शराब माफिया दिखा रहे शासन-प्रशासन के आदेशों को ठेंगा!

Please Share

देहरादून: लगता है प्रदेश में शराब माफियाओं में शासन-प्रशासन का कोई भय नहीं है। यही कारण है कि, कई शराब माफिया धडल्ले से कानूनों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। इतना ही नहीं जब आम लोग इसका विरोध करते हैं, तो वे डराने-धमकाने व हथापाई तक पर उतारू हो जाते हैं।

बता दें कि, कुछ ही दिनों पहले आबकारी आयुक्त के आदेश पर संयुक्त आबकारी आयुक्त ने गढ़वाल एवं कुमाऊं मंडल के सभी आबकारी अधिकारियों को निर्देशित किया कि, सभी देशी एवं विदेशी शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग रोकने के लिए दुकानों की जांच के साथ-साथ प्रभावी नियंत्रण हेतु शराब की दुकानों के बाहर रेट लिस्ट एवं सम्बंधित क्षेत्र के आबकारी निरीक्षक का मोबाइल नंबर दर्ज किया जाए। साथ ही कहा गया कि, यदि कोई विक्रेता किसी ग्राहक को निर्धारित दरों से अधिक दर पर शराब की बिक्री करता है, तो वह तुरंत दुकान पर दर्ज नम्बर पर कार्यवाही हेतु शिकायत कर सकते हैं। लेकिन राजधानी दून की कई दुकानों पर इस आदेश की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। कई दुकानों पर धड़ल्ले से ओवर रेट पर शराब बेची जा रही है। साथ ही कई दुकानों के बाहर सम्बंधित क्षेत्र के आबकारी निरीक्षक का मोबाइल नंबर भी दर्ज नहीं है।

You May Also Like