रुद्रपुर: नशे पर रोक लगाने के लिए चलाई जा रही मुहिम में रूद्रपुर ट्रांजिट कैंप पुलिस के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी हैं जिसमें पुलिस ने नकली शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। मौके से भारी मात्रा में होलोग्राम, ढक्कन, स्प्रिट सहित नकली शराब बनाने का सामान बरामद किया। पुलिस ने सामान के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया जबकि एक व्यक्ति मौके से फरार हो गया।
उधम सिंह नगर में नशे का कारोबार खूब फल फूल रहा है। नशे के विरुद्ध चलाई जा रही मुहिम में ट्रांजिट कैंप की अगुवाई में पुलिस टीम रात्रि गश्त पर थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस टीम जी ब्लाक निवासी शुभम साना के घर पहुंची जहां पुलिस ने दबिश दी। घर में पुलिस को अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री मिली। पुलिस ने मौके पर मौजूद दो युवकों को दबोच लिया जबकि एक अंधेरे का फायदा उठा कर भागने में कामयाब हो गया। पकड़े गये युवकों के नाम मछली बाजार निवासी संजीव बढ़ई उर्फ भोलू पुत्र गौर बड़ई और भवन स्वामी का भाई संजू साना पुत्र अमीर बताया। मौके से फरार संजू का बड़ा भाई शुभम साना है। पुलिस ने मौके से चार केन में भरी 160 लीटर स्प्रिट, पिकनिक ब्राण्ड शराब के 1300 ढक्कन, एक रोल जिसमें उत्तराखंड आबकारी विभाग के 67हजार होलोग्राम मौजूद थे, एक मोटर, टोंटी लगा ड्रम आदि सामान बरामद किया। नकली फैक्ट्री स्वामी शुभम साना की तलाश शुरू कर दी गयी है जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा