देहरादून: शनिवार को उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू एक दिवसीय दौरे पर राजधानी देहरादून पहुंच रहे हैं। उपराष्ट्रपति के दौरे को लेकर अपर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार की अध्यक्षता में वरिष्ठ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा मुख्य कार्यक्रम स्थल आई0आई0पी0 मोहकमपुर परिसर में ब्रीफिंग की गयी। ब्रीफिंग के दौरान उपराष्ट्रपति के दौरे को लेकर किए गए सुरक्षा-प्रबंधों की समीक्षा की गई। इस दौरान सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए।
ब्रीफिंग के दौरान पुलिस बल को निर्देशित किया गया कि सभी वी.वी.आई.पी. ड्यूटी के दौरान निर्धारित समय से 3 घण्टा पूर्व अपने ड्यूटी स्थल पर पहुंचकर अपनी ड्यूटी के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर लें। साथ ही कोई भी संदिग्ध वस्तु मिलने पर उसकी सूचना तत्काल उच्चाधिकारी गणों को दी जाए। इस दौरान वी.वी.आई.पी. से मिलने वाले व्यक्तियों पर भी सुरक्षा की दृष्टि से कड़ी नजर रखी जाए एवं पूर्व में नामित व्यक्तियों को ही कार्यक्रम स्थल में जाने की अनुमति दी जाए। इस दौरान सभी नोडल पुलिस अधिकारीयों को निर्देशित किया गया कि वो अपने साथ वर्दी एवं सादे में लगने वाले समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों की पहचान कर उनके ड्यूटी कार्ड चेक कर लें तथा उनको ड्यूटी के संबंध में भली-भांति ब्रीफ कर लें और इस बात को सुनिश्चित कर लें कि ड्यूटी में नियुक्त अधिकारी/कर्मचारिगण अपने ड्यूटी स्थल को छोड़कर किसी एक स्थान पर एकत्रित न हो। साथ ही यातायात को नियंत्रित रखने के भी आदेश दिए गए। इसके अलावा प्रभारी अधिकारी जौलीग्रान्ट व मुख्य कार्यक्रम स्थल आई.आई.पी. मोहकमपुर को निर्देशित किया गया है कि वो एयरपोर्ट, मुख्य कार्यक्रम स्थल व उसके आसपास के क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश हेतु सतर्क रहे। ब्रीफींग के दौरान ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर सख्त कार्यवाही करने की भी चेतावनी दी गई है।