देहरादून: राहुल गांधी रैली स्थल से रवाना होकर शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट के आवास पर पहुंचे। वहां वह उनके पिता से मिले और परिवार को सांत्वना दी। इस दौरान उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी मौजूद रहे। जहां वह करीब 15 मिनट रहे। इसके बाद वह शहीद एएसआई मोहन लाल रतूड़ी और शहीद विभूति ढ़ौंढियाल के घर गए और सांत्वना दी।