देहरादून: शहर में घनी आबादी वाले तीन इलाकों में बीएसएनएल का टावर ठप हो गया है। इस वजह से बैंकों के काम ठप हो गए है, लोगों के फोन काम नहीं कर रहे हैं। चार दिन से लोग बैंकों के चक्कर काट रहे हैं। कई जगह बीएसएनएल के इंटरनेट से चलने वाले एटीएम भी ठप पड़े हुए हैं।
सहस्त्रधारा रोड, लाडपुर और रायपुर में संचार सेवाएं देने वाला बीएसएनएल का दूरभाष केंद्र कई दिनों से बंद पड़ा है। इलाके के पंजाब नेशनल बैंक, इलाहाबाद बैंक सहित तमाम बैंकों के सर्वर नहीं चल रहे है। चार दिन से यह सभी बैंक ठप हो गए हैं। तमाम लोग कनेक्टिविटी की इस समस्या से जूझ रहे हैं। बैंकों के अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए भी बीएसएनएल का यह टावर मुसीबत बन गया है। वह बैंक से पैसा निकालने आने वाले ग्राहकों के खातों की जानकारी दूसरे बैंकों में फोन करके पता कर रहे हैं। इसके बाद पैसा दे देते हैं तो रात तक दूसरी शाखाओं में बैठकर पूरा डाटा अपडेट करने में उनके पसीने छूट रहे हैं।
बीएसएनएल टावर बंद होने की वजह से लोगों को बैंकिंग सुविधाएं तो मिल ही नहीं पा रही हैं, उन्हें एटीएम से पैसा निकालने की सुविधा के लिए भी चक्कर काटने पड़ रहे हैं। ज्यादातर एटीएम ठप हो गए हैं। रायपुर, अधोईवाला, लाडपुर, सहस्त्रधारा रोड और इससे जुड़ी सभी कालोनियां बीएसएनएल से बैंकों में परेशानी झेल रहे हैं।