बूंदी: राजस्थान के बूंदी जिले के केशोरायपाटन इलाके में यात्रियों से भरी बस नदी में गिर गई। हादसे मे अभी तक 24 लोगों की मौत की सूचना आई है। मरने वालों में 10 पुरुष, 11 महिलाएं और 3 बच्चे हैं। पीड़ित परिवार कोटा के मुरारी लाल धोबी का बताया जा रहा है। मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है। मृतकों के अंतिम संस्कार में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला शामिल होंगे।बूंदी जिला मजिस्ट्रेट अंतर सिंह नेहरा ने कहा, ‘यह हादसा दुर्भाग्यपूर्ण है। 24 लोगों ने अपनी जिंदगी गवां दी।
यह हादसा बूंदी में मेज नदी पर बनी पुलिया पर हुआ है। पुलिया पर सुरक्षा दीवार नहीं है और इस वक्त नदी में पानी का वेग तेज है। बस में क्षमता से अधिक सवारियां थी। नदी पर बनी पुलिया पर ड्राइवर बस पर नियंत्रण नहीं रख सका और बस नदी में जा गिरी।