कोलंबो: श्रीलंका में रविवार को कोलंबो समेत कई जगहों पर हुए सीरियल ब्लास्ट के बाद राष्ट्रपति मैथरीपाला सिरीसेना ने सोमवार आधी रात से आपातकाल लागू करने का ऐलान किया है। इन 8 बम धमाकों में मरने वालों का आंकड़ा सोमवार को 290 तक पहुंच गया। मरने वालों में दर्जनों विदेशी नागरिक भी हैं। पिछले एक दशह में हुए इस सबसे दर्दनाक हमले के आरोप में पुलिस ने करीब 24 लोगों को गिरफ्तार किया है।
ईस्टर के मौके पर जब हजारों लोग प्रार्थना के लिए चर्च पहुंचे थे, उस समय हमलावरों ने चर्च और होटलों को निशाना बनाया। सुरक्षा बालों को सर्च ऑपरेशन के दौरान दो जिंदा बम भी मिले हैं, जिन्हें बाद में डिफ्यूज कर दिया गया। इस हमले की जिम्मेदारी अब तक किसी संगठन ने नहीं ली है, लेकिन पुलिस ने शक के आधार पर 24 लोगों को गिरफ्तार किया है।