देहरादून: देहरादून में एक हैरत करने वाला मामला सामने आया है जिसमें एक नवजात शिशु को बिंदाल नदी में फेंका गया। यह मामला आज सुबह का है जब यह बच्ची बिंदाल नदी में पड़ी मिली। बच्ची नवजात है और इसको शिवाजी मार्ग वार्ड 24 के पास बिंदाल नदी में बुरी अवस्था में पाई गई।वहीं राह चलते एक आदमी को जब बच्चे की रोने की आवाज़ सुनाई दी, उसने तुरंत इस बच्ची को दून अस्पताल पहुँचाया जहाँ उनका इलाज चल रहा है। फेकें जाने की वजह से नवजात शिशु को गंभीर चोटें आयी है।
वहीं दूँ हॉस्पिटल मेडिकल सुपरिंडेंट कक टम्टा का कहना है कि बच्ची के पेट में काफी मात्रा में पानी होने से अभी शशु को वेंटीलेटर पर रखा गया है और साथ ही पेट से पानी का सक्शन भी किया जा रहा हे। उनका कहना है कि बच्ची के हाथ और पसलियों में फ्रैक्चर होने के कारण बच्ची की हालात नाज़ुक है लेकिन डॉक्टर बच्ची को बचाने की पूरा प्रयास में लगे है।
अब देखना होगा कि शासन प्रशासन इस मामले को लेकर कितनी गंभीरता दिखाती है क्योंकि सरकार का मुख्य एजेंडा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ रहा है।