वरिष्ठ कांग्रेस नेता अहमद पटेल का कोरोना पॉजिटिव की वजह से निधन, बेटे फैजल पटेल ने खुद ट्वीट कर दी जानकारी

Please Share
नई दिल्ली: वरिष्ठ कांग्रेस नेता अहमद पटेल का कुछ देर पहले निधन हो गया है। उनके पुत्र ने ट्वीट कर पटेल के निधन की जानकारी दी। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता के निधन पर प्रधानमंत्री ने शोक व्यक्त किया है। 

फैजल पटेल ने ट्वीट कर कहा कि वे बेहद दुख के साथ अपने पिता अहमद पटेल की दुखद और असामयिक मृत्यु की घोषणा कर रहे हैं। फैजल पटेल ने कहा कि 25 तारीख को सुबह 3.30 पर उनके पिता का निधन हो गया। फैसल पटेल ने कहा कि लगभग एक महीना पहले उनके पिता कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इलाज के दौरान उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया और वे मल्टी ऑर्गन फेल्यिोर के शिकार हो गए। फैजल पटेल ने कहा कि गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने आखिरी सांस ली। 
फैसल ने अपने सभी शुभचिंतकों को यह भी सलाह दी है कि कोविड-19 के मद्देनजर सभी नियमों का पालन करें। भीड़ न लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। 

 

एक अक्टूबर को अहमद पटेल ने खुद एक ट्वीट था जिसमें उन्होंने लिखा था कि वह “मैं कोरोना पॉजिटिव हुआ हूं, मैं निवेदन करता हूं कि जो मेरे नजदीकी संपर्क में आएं है वे खुद को आइसोलेट कर लें।”

You May Also Like