श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के कुलगाम में एक बार फिर सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में सेना ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया जबकि एक आतंकी ने आत्मसमर्पण कर दिया। आत्मसमर्पण करने वाले आतंकी के पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए है।
दरअसल, सेना को कुलगाम में 2-3 आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी जिसके बाद सेना ने अपना सर्च ऑपरेशन शुरू किया। सेना के सर्च ऑपरेशन के दौरान ये मुठभेड़ शुरू हुई। मारे गए आतंकियों में से एक की पहचान लश्कर के डिवीजनल कमांडर शकूर डार के तौर पर हुई है। वहीं मुठभेड़ के दौरान हुई झड़पों में 23 साल के एक युवा की भी मौत हो गई और कम से कम 15 प्रदर्शनकारी घायल हो गए। फिलहाल सेना ने पूरे इलाके को घेर अपना सर्च ऑपरेशन जारी रखा है। वहीं मुठभेड़ के बाद इलाके में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है। गौरतलब है कि 28 जून से अमरनाथ यात्रा शुरू होने वाली है जिसे लेकर सुरक्षाबल अलर्ट पर है। वहीं यात्रियों की सुरक्षा के लिए श्रीनगर में NSG कमांडो भी तैनात किए गए है।