देहरादून: पुलवामा में आतंकियों के खिलाफ चले ऑपरेशन में पिछले साल शहीद होने वाले मेजर विभूति ढौंडियाल की पत्नी निकिता ढौंडियाल बहुत जल्द सेना की वर्दी में नजर आएंगी। और खास बात ये है कि उन्होंने खुद मीडिया को ये बात बताई है। आतंकी हमले में पति को खोने वाली निकिता में गजब का साहस है। पति की शहादत के बाद वो परिवार की हिम्मत बनीं, परिजनों को सहारा दिया। अब ये वीरांगना सेना में अफसर बन पति को सच्ची श्रद्धांजलि देना चाहती है।
निकिता ढौंडियाल जल्द ही सेना में अफसर की भूमिका निभाती दिखेंगी। उन्होने सभी जरूरी परीक्षाएं पास कर ली हैं। बताया जा रहा है कि वो जल्द ही सेना ज्वाईन कर लेंगी। उत्तराखंड के लिए बीता साल काफी मुश्किलभरा रहा है। प्रदेश ने एक के बाद एक अपने कई जांबाजों को आतंकी हमले में खो दिया। पहले जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमला हुआ। जिसमें उत्तराखंड के दो जवान शहीद हो गए। तो वहीं इसके बाद चले ऑपरेशन में उत्तराखंड के दो आर्मी अफसर शहीद हो गए थे।
Wife of Pulwama martyr Major Vibhuti Dhaundiyal,#Nikita Kaul Dhaundiyal, to join #IndianArmy as an officer https://t.co/ObHpqSSgKk her tribute, on her first day, she will wear the stars that were on her husband's uniform. @indiatvnews @ChinarcorpsIA @adgpi @Tiny_Dhillon pic.twitter.com/RDNFadx4lz
— Manish Prasad (@manishindiatv) February 20, 2020