श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में रविवार तड़के जम्मू के रत्नचुक सैन्य शिविर में तैनात संतरी और संदिग्ध आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई और दोनों ओर से गोलीबारी हुई। जानकारी के मुताबिक, सुरक्षा कर्मी ने देर रात 1:50 बजे के आसपास बारी ब्रह्म्ना इलाके के रत्नचुक सैन्य शिविर के पास संदिग्ध गतिविधियां देखी गई जिसके बाद दोनों तरफ से फायरिंग शुरू हो गई। थोड़ी देर चली गोलीबारी में कोई घायल नहीं हुआ। बताया जा रहा है कि अंधेरे का फायदा उठाकर संदिग्ध आतंकवादी घटनास्थल से फरार हो गए।
Visuals from Ratnuchak Military station in Jammu where an exchange of fire took place between army guards and two suspects at around 2:00 am last night; Search operation is underway. #JammuAndKashmir pic.twitter.com/HUWjGUF6Oh
— ANI (@ANI) December 30, 2018
वहीं सेना के कैंप से लगे सांबा जिले की सीमा से लगे पूरे इलाके को सील कर दिया गया है और फरार संदिग्धों को पकड़ने के लिए तलाश अभियान चलाया जा रहा है।
गौरतलब है कि इससे पहले शनिवार को पुलवामा जिले के हजिन राजपोरा इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई जिसमें चार आतंकी मारे गए। रात में सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान चलाया जिसमें दोनों ओर से फायरिंग हुई। सुरक्षा बलों को खबर मिली थी कि एक घर मे कुछ संदिग्ध छिपे हैं। सेना के जवानों ने कार्रवाई करते हुए घर को घेर लिया। खुद को घिरा देख आतंकियों ने सेना पर हमला कर दिया।