नई दिल्ली: आज 72वां सेना दिवस है और सेना कमान मुख्यालय के साथ-साथ देश के अन्य हिस्सों में सैन्य परेड और शक्ति प्रदर्शन के अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। फील्ड मार्शल केएम करियप्पा के सम्मान में हर साल 15 जनवरी को सेना दिवस मनाया जाता है। करियप्पा भारतीय सेना के पहले कमांडर-इन-चीफ थे, जिन्होंने 15 जनवरी 1949 में सर फ्रैंसिस बुचर से प्रभार लिया था। सेना दिवस के मौके पर आज दिल्ली छावनी स्थित परेड ग्राउंड में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और थल सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने परेड की सलामी ली। आज का सेना दिवस समारोह इसलिए भी खास रहा क्योंकि पहली बार कोई महिला ऑफिसर परेड एडजुटेंट (Adjudent) के रूप में शामिल हुईं, जिन्होंने सेना दिवस की परेड में सभी पुरुष कॉन्टिजेंट्स को लीड किया। यह सम्मान पाने वाली पहली महिला ऑफिसर कैप्टन तान्या शेरगिल बनीं।
Indian Army’s Capt Tanya Shergill, who is the first woman officer as Parade Adjutant on #ArmyDay Parade this year. pic.twitter.com/JCRz5GewxG
— ANI (@ANI) January 15, 2020
तान्या शेरगिल सेना सिग्नल्स कोर्प में तैनात हैं। मार्च 2017 में उन्हें ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी चेन्नई से कमीशन मिला। तान्या ने इलेक्ट्रोनिक्स एंड कम्यूनिकेशंस में बीटेक किया है। उनके पिता सेना की 101 मीडियम रेजिमेंट में रहे, वहीं तान्या के दादाजी आर्म्ड रेजिमेंट और परदादा सिख रेजिमेंट में रहे हैं। बता दें कि पिछले साल गणतंत्र दिवस की परेड में पहली बार एक महिला अधिकारी लेफ्टिनेंट भावना कस्तूरी ने सेना सेवा कोर के दस्ते की अगुवाई की थी।