पिथौरागढ़: शिक्षकों की नियुक्ति की मांग को लेकर बुधवार को पिथौरागढ़ में लोगों द्वारा जुलूस निकला गया। जहां सड़क में बैठकर लोगों ने जाम लगा दिया और प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। जाम की सूचना मिलते ही बेरीनाग से एसडीएम व पुलिस मौके पर पहुंचे। जहां उन्होने स्कूली बच्चे और अभिभावकों से बात की, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने शिक्षको की नियुक्ति नही होने तक आन्दोलन जारी रखने का ऐलान किया।
एसडीएम सोहन सिंह ने मौके से इसकी सूचना डीएम और जिला शिक्षा अधिकारी को दी। जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी ने अपना प्रतिनिधि मंडल को भेजा। इस दौरान शिक्षा अधिकारियों ने भी जाम खोलने की अपील की। ब्लाक प्रमुख रेखा भंडारी और अभिभावक संघ के अध्यक्ष नवीन आगरी की अधिकारियों के साथ जमकर तिखी बहस हुई और बच्चों का भविष्य अधिकारियों से बरबाद करने का आरोप लगया। बिना लिखित आदेश के जाम नहीं खोलने की बात कही। जिस पर 15 दिन के भीतर शिक्षकों की नियुक्ति का आश्वासन देने के बाद बच्चों और अभिभावकों ने जाम खोला। डेढ घटे तक एनएच और स्टेट हाइवे जाम होने के कारण सैकडो वाहन फंस रहे। जिससे यात्रियों को भी परेशानी हो गई।