देहरादून: सूबे के कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने एक बार फिर भाजपा को असहज करने वाला बयान दिया है । अरविंद पांडे बीजेपी कार्यकाल में बने रायपुर स्टेडियम स्थित आइस स्केटिंग पर बात कर रहे थे। गौरतलब है कि 2010 में रमेश पोखरियाल निशंक के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार में इसका निर्माण किया गया। सात करोड़ की लागत से निर्मित इस रिंक में 2010-11 में साउथ एशिया विंटर गेम्स और 2013 में इंटरनेशलन आइस हॉकी चैम्पियनशिप भी आयोजित की जा चुकी है। लेकिन इसके बाद से रिंक के हालात बदहाल हैं।
इस आइस स्केटिंग रिंक पर बोलते हुए अरविंद पांडे ने कहा कि करोड़ों की लागत से बना यह आइस स्केटिंग रिंक सरकारी धन की बर्बादी है। साथ ही उन्होंने कहा कि जिसने इसे बनवाया यह उसी का मकबरा है। इसके अलावा खेल व शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस मामले की जांच की जाएगी और जो भी अधिकारी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।