खटीमा: वन विभाग पर अतिक्रमण हटाने में भेदभाव करने के विरोध में एसडीओ ऑफिस के बाहर धरने पर बैठे बीजेपी कार्यकर्तायों ने वन अधिकारी पर लाठीचार्ज का आरोप लगाया। गुस्साये बीजेपी कार्यकर्तायों ने एसडीओ आफिस में जमकर हंगामा काट गाली गलौज भी की। पुलिस और क्षेत्रीय विधायक पुष्कर धामी ने मौके पर पहुँच कर दोनों पक्षो में सुलह करायी।
वहीं मामले को लेकर वन विभाग के एसडीओ बाबूलाल के अनुसार, वन विभाग द्वारा वन भूमि पर अतिक्रमणकारी एक महिला को हटाया गया था। जिस पर पुलिस और विधायक के आने पर फिलहाल मामले का पटाक्षेप हो गया है। लेकिन वन विभाग किसी भी कीमत पर वन भूमि पर अतिक्रमण नहीं होने देगा। इस पूरे प्रकरण में मौके पर पहुँची पुलिस और विधायक के सामने एसडीओ द्वारा खेद प्रकट करने पर अब मामला खत्म हो गया। फिलहाल वन अतिक्रमण पर वन विभाग द्वारा की गई कार्यवाही पर जिस तरह से बीजेपी कार्यकर्ताओं ने वन विभाग के खिलाफ उग्र प्रदर्शन व जमकर गाली-गलौज व अशोभनिय व्यवहार किया, उससे साफ नजर आ रहा है कि सत्ता पक्ष के कार्यकर्ताओं का इस तरह से सरकारी मशीनरी पर दबाव बनाना कही-ना-कही विभागीय अधिकारी व कर्मचारीयों को हतोत्साहित करने के लिए काफी है।