सिडनी: ऑस्ट्रेलिया के वित्त मंत्री स्कॉट मॉरिसन को ऑस्ट्रेलिया का नया प्रधानमंत्री चुना गया है। जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री पद से हटाये गये नेता मैलकम टर्नबुल के करीबी सहयोगी मॉरिसन, पार्टी के भीतर हुए मतदान में 40 के मुकाबले 45 वोटों से जीते हैं। टर्नबुल की एक अन्य सहयोगी विदेश मंत्री जुली बिशप भी इस पद के लिए दौड़ में थीं, लेकिन वह पहले ही चरण के दौड़ में बाहर हो गईं।
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया में पिछले एक दशक में एक भी स्थाई सरकार नहीं बन सकी है. यहां बीते 11 वर्षों में 6 प्रधानमंत्री बने हैं। इससे पहले टर्नबुल ने कहा, ‘उन्हें एक याचिका मिली है, जिसमें कहा गया है कि उन्होंने अपनी पार्टी में बहुमत खो दिया है। ऐसे में उनकी पार्टी नया नेता चुनने का फैसला कर चुकी है।’ मॉरिसन इससे पहले टर्नबुल कैबिनेट में पर्यटन सहित कई महत्वपूर्ण मंत्रालयों की जिम्मेदारी निभा चुके हैं। आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में अगले साल मई में आम चुनाव होने हैं।