देहरादून: राजधानी दून के एक निजी स्कूल में देहरादून महिला आयोग सदस्य सीमा डोरा ने औचक निरक्षण किया। इस दौरान सीमा डोरा ने छात्र-छात्राओं से जुड़े सुरक्षा व्यवस्थाओं की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने स्कूल प्रशासन को निर्देशित किया कि स्कूल सुरक्षा व्यवस्थों से लेस हो।
बुधवार को देहरादून महिला आयोग सदस्य सीमा डोरा ने राजपुर रोड स्थित सेंट जोजफ स्कूल का औचक निरक्षण किया। इस मौके पर स्कूल के प्रधानचार्य बापू वरगीस ने बताया कि स्कूल में 3786 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। जिनके लिए 136 अध्यापक अध्यापिकाएं हैं। स्कूल में प्रवेश के मापदंड पर बापू ने बताया कि 80 प्रतिशत सीटें सर्विस क्लास को दी जाती हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि स्कूल 10 प्रतिशत खर्चा बच्चों की सहायता के लिए करता है। बापू ने जानकारी देते हुए कहा कि स्कूल की सभी कक्षाओं के शौचालय में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। महिला आयोग सदस्य सीमा डोरा ने स्कूल प्रशासन को निर्देश दिए कि जल्द ही जूनियर कक्षाओं के शौचालय में भी सीसीटीवी कैमरे लगा दिए जाये। वहीँ स्कूल की मात्र एक बस में जीपीएस लगा हुआ मिला, लेकिन बस में सीसीटीवी कैमरे नहीं दिखे जिस पर आयोग सदस्य ने निर्देश दिए कि जल्द ही स्कूल की सभी बसों में भी जीपीएस और सीसीटीवी कैमरे लगाएं जाएँ।