रुद्रप्रयाग: एससी-एसटी एक्ट में बदलाव व सरकारी नौकरियों में आरक्षण व्यवस्था को समाप्त करने को लेकर अखिल भारतीय समानता मंच की आवश्यक बैठक हुई। बैठक में केन्द्र सरकार को जमकर कोसा गया और इसे काले कानून की संज्ञा दी गयी। अगस्त्यमुनि में आयोजित बैठक में जिले के कर्मचारी, व्यापारी, सामाजिक कार्यकर्ता, संगठनों, वरिष्ट नागरिकों समेत छात्र नेताओं ने प्रतिभाग किया।
बैठक में कहा गया कि, सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिये गये फैसले को पलटते हुए केन्द्र सरकार ने इस काले कानून पर मोहर लगाई है, जिससे सवर्ण समाज पूरी दहशत में है। कहा कि, सुप्रीम कोर्ट ने पूरे देश में समानता को बनाये रखने के लिए सामंजस्य तैयार किया था, मगर सरकार ने एक वर्ग विशेष को लाभ पहुंचाने के लिए बहुसंख्यक समाज को दरकिनार किया है। वक्ताओं ने कहा कि सरकारी नौकरी में आने के बाद आरक्षण व्यवस्था समाप्त होनी चाहिए। जब एक बार आरक्षण का लाभ मिल जाता है तो फिर एक ही व्यक्ति को बार-बार आरक्षण का लाभ दिया जाना विधि संमत नहीं है। इस दौरान मौजूदा नेताओं ने कहा कि आने वाले समय में अगर सरकार का यही रुख रहा तो जन आंदोलन शुरु किया जायेगा और पूरे देश में इस आग को फैलाया जायेगा।