नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस संजीव खन्ना और कर्नाटक हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस दिनेश माहेश्वरी ने आज सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में शपथ ली। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने दोनों जजों को शपथ दिलवाई। इस मौके पर सुप्रीम कोर्ट के सभी जज और काफी सारे वकील मौजूद थे।
Justice Dinesh Maheshwari and Justice Sanjay Khanna today sworn in as judges of the Supreme Court, taking its strength to 28 judges, as against sanction strength of 31. pic.twitter.com/rS0quWttme
— ANI (@ANI) January 18, 2019
इस शपथ ग्रहण के साथ शीर्ष अदालत में अब 28 न्यायाधीश हो गए हैं। सुप्रीमकोर्ट में स्वीकृत न्यायाधीशों की संख्या 31 है। अब सुप्रीम कोर्ट में अब जजों के तीन पद खाली हैं।
बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 16 जनवरी को दोनों की सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में नियुक्त करने का आदेश जारी किया था। सुप्रीम कोर्ट की कॉलेजियम ने पिछले 10 जनवरी को अपनी बैठक में इन दोनों के नामों की अनुशंसा की थी।