भारतीय स्टेट बैंक ने 50 पैसे चुकाने का भेजा नोटिस, अदालत तक पहुंची लड़ाई

Please Share

झुंझुनूं: जहां एक ओर बड़े-बड़े व्यवसाई बैंकों से लाखों-करोड़ों रुपये लेकर भारत से भाग जाते हैं और बैंकों को पता भी नहीं चलता, वहीं राजस्थान के झुंझुनूं में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की एक ब्रांच ने अपने ग्राहक को 50 पैसे चुकाने का नोटिस थमाया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एसबीआई बैंक में जितेंद्र कुमार के जनधन खाते में 124 रुपये जमा हैं। बावजूद इसके बैंक की ओर से जितेंद्र के घर 50 पैसे बकाया चुकाने को लेकर नोटिस भेजा गया। इस संदर्भ में जितेंद्र कुमार ने बताया कि नोटिस में लिखा था कि, शनिवार को लोक अदालत में पहुंचकर 50 पैसे जमा करवाएं अन्यथा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। हालांकि ग्राहक जितेंद्र की जगह उनके पिता विनोद सिंह खेतड़ी लोक अदालत पहुंचे क्योंकि उनकी रीड़ की हड्डी में तकलीफ है। नोटिस देखकर अदालत के जज भी हैरान हो गए।

जानकारी के मुतबिक, अदालत में मौजूद बैंक अधिकारी कुर्सी छोड़ कर रफूचक्कर हो गए। पीड़ित ग्राहक जितेंद्र के पिता विनोद सिंह ने इस मामले पर बताया कि वे सुबह से 50 पैसे जमा कराने के लिए अधिकारियों के चक्कर लगा रहे थे, लेकिन बैंक के अधिकारी पैसे जमा करने से मना कर दिया। वहीं जितेंद्र के वकील विक्रम सिंह ने बताया कि 50 पैसे जमा करवाने का नोटिस एसबीआई बैंक अधिकारियों ने दिया था। अब बैंक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई और मानहानि का दावा पेश किया जाएगा।

You May Also Like