देहरादून: प्रदेश के विभिन्न सरकारी महाविद्यालयों में पढ़ने वाले एक लाख से अधिक छात्र-छात्राओं के लिए नए साल में एक बड़ी राहत की खबर है। फिलहाल सरकारी महाविद्यालयों में फीस में कोई बढ़ोतरी नहीं की जाएगी।उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ.धन सिंह रावत के मुताबिक फीस कमेटी ने सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। सरकार की ओर से निर्णय लिया गया है कि फीस में कोई वृद्धि नहीं होगी। विधानसभा स्थित कार्यालय कक्ष में उच्च शिक्षा विभाग की बैठक लेते हुए उच्च शिक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि महाविद्यालयों में छात्र-छात्राओं से ली जाने वाली फीस की 31 मदों को अब 11 मदों में तब्दील कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा निदेशक को फीस कमेटी की रिपोर्ट के अध्ययन के लिए कहा गया है।