देहरादून: सतर्कता सैक्टर देहरादून ने शनिवार को एक कनिष्ठ सहायक को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। मामले के अनुसार, शिकायतकर्ता काशीपुर निवासी ने शुक्रवार को एक शिकायती पत्र पुलिस अधीक्षक, सतर्कता सैक्टर देहरादून को दिया कि, उसने 30 सितम्बर को पैट्रोल व डीजल वाहनो के प्रदूषण जांच केन्द्र हेतु आंनलाईन आवेदन किया, जिसके पश्चात प्रदूषण जांच केन्द्र हेतु मशीनरी आदि की भौगोलिक सत्यापन एवं जांच के पश्चात सम्पूर्ण पत्रावली तैयार करने के पश्चात सम्भागीय परिवहन अधिकारी हल्द्वानी द्वारा सम्पूर्ण रिपोर्ट अपर परिवहन आयुक्त देहरादून को अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रेषित की गयी। जिसकी प्रति लेकर शिकायतकर्ता 15 नवंबर को अपर परिवहन आयुक्त कार्यालय देहरादून पहुंचा। कार्यालय से जानकारी करने पर प्रदूषण जांच केन्द्र सम्बन्धी आवेदनो की पत्रावली कनिष्ठ सहायक विपिन कुमार पुत्र कुलदीप सिंह निवासी मौहल्ला नत्थासिंह, महाराणा प्रताप कांलोनी जसपुर उधमसिंह नगर, हाल मकान नम्बर 129 लेन नम्बर 03 मार्फत विश्वनाथ सिंह एकता विहार थाना रायपुर देहरादून के पास होना बताया।
जब शिकायतकर्ता पत्रावली लेकर विपिन कुमार उपरोक्त के पास पहुंचा तो विपिन कुमार ने प्रमाण पत्र शुल्क के अतिरिक्त पंद्रह हजार रूपए रिश्वत मांगी। शिकायतकर्ता ने आर्थिक परिस्थिति का हवाला देकर कुछ कम करने को कहा तो विपिन कुमार ने 16 नवंबर को दस हजार रूपए लेकर आफिस मे आने को कहा। इस पर सतर्कता सैक्टर ने शिकायती प्रार्थना पत्र की गोपनीय जांच में आरोप सही पाते हुये नियमानुसार ट्रैप संचालन हेतु ट्रैप टीम का गठन किया।
इस पर आज शनिवार को आरोपी कनिष्ठ सहायक को सतर्कता सैक्टर देहरादून की ट्रैप टीम ने अपर परिवहन आयुक्त कार्यालय से करीब 01.40 बजे सरकारी स्वतन्त्र गवाहान के समक्ष शिकायतकर्ता से दस हजार रूपए उत्कोच ग्रहण करते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी के विरुद्ध थाना सतर्कता सैक्टर देहरादून पर सुसंगत धाराओ के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत कराकर विवेचना की जायेगी।