देहरादून: उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत नेआश्वाशन दिया है कि सरकारी डिग्री कॉलेजों में रिक्त पदों पर जल्द ही राज्य लोक सेवा आयोग से चयनित शिक्षकों की तैनाती की जाएगी। उन्होंने 19 सरकारी डिग्री कॉलेजों में अपूर्ण भवन निर्माण कार्यों को 31 मार्च, 2020 तक पूरा करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उच्च शिक्षा महकमे ने सरकारी डिग्री कॉलेजों में शिक्षकों के रिक्त 877 पदों पर भर्ती अधियाचन राज्य लोक सेवा आयोग को भेजा था। इनमें से आर्ट एंड ड्राइंग के पांच पदों को छोड़कर शेष पदों पर आयोग से चयनित शिक्षकों की तैनाती कॉलेजों में हो सकेगी। हाईकोर्ट के आदेश से नियुक्ति की राह खुल गई है। सूत्रों की मने तो आयोग करीब 332 पदों पर चयन प्रक्रिया पूरी कर सूची महकमे को सौंप चुका है। अब आयोग में ठप पड़ी 530 पदों पर चयन प्रक्रिया भी जल्द पूरी होगी।