देहरादून: समाचार प्लस स्टिंग मामले में सरकार को एक और बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने मामले में वांछित चल रहे पीसीएस अफसर मृत्यूजंय मिश्रा की गिरफ्तारी पर भी रोक लगा दी है। कोर्ट पहले ही एक अन्य आरोपी को मामले में गिरफ्तारी पर रोक लगा चूका है।
स्टिंग मामले में मुख्य आरोपी बनाए गए समाचार प्लस के मालिक उमेश जे कुमार को फिलहाल जमानत नहीं मिल पाई हो, लेकिन मामले में एक अभियुक्त को पहले ही कोर्ट से गिरफ्तारी पर स्टे मिल चुका है। अब कोर्ट ने सरकार को एक और झटका दिया है।
मामले में आरोपी बनाए गए चर्चित अधिकारी मृत्यूंजय मिश्रा ने कोर्ट में गिरफ्तारी रोक के लिए याचिका दायर की थी, जिस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। उमेश शर्मा फिल्हाल न्यायिक हिरासत में हैं। लेकिन, मामले में सह-अभियुक्तों को राहत मिलने से एक बात तो साफ हो गई है कि सरकार की राह फिलहाल आसान नहीं है। देखना यह होगा कि अब सरकार मामले में क्या कदम उठाती है।